![जैशा के मामले में खेल मंत्रालय ने दो सदस्यीय समिति का किया गठन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b2e9110b1a36c4bb14f17311cb4b57e4.jpg)
जैशा के मामले में खेल मंत्रालय ने दो सदस्यीय समिति का किया गठन
खेल मंत्रालय ने ओलंपिक धाविका ओपी जैशा उन आरोपों की जांच के लिये मंगलवार को दो सदस्यीय समिति गठित की है। जैशा ने रियो ओलंपिक में दौड़ के दौरान अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। जैशा ने कहा था कि वह स्पर्धा के दौरान मर भी सकती थी।