!['भाजपा की मीटबंदी एक खास समुदाय के खिलाफ चलाया गया अभियान'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/19cdd009552b31aad2fdc946640e61ff.jpg)
'भाजपा की मीटबंदी एक खास समुदाय के खिलाफ चलाया गया अभियान'
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कथित मीटबंदी को राजनीतिक उद्देश्यों के लिये एक वर्ग विशेष के विरुद़ध अभियान करार देते हुए कहा कि सरकार को इस दुर्भावनापूर्ण कदम में सुधार करना चाहिये।