![घरेलू मैदान पर पहली बार जूनियर हाकी विश्व कप जीत सकता है भारत : कोच हरेंद्र सिंह](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e095f60fa756e50ee6ffec47bf159576.jpg)
घरेलू मैदान पर पहली बार जूनियर हाकी विश्व कप जीत सकता है भारत : कोच हरेंद्र सिंह
भारत को अपनी सरजमीं पर जूनियर हाकी विश्व कप का प्रबल दावेदार बताते हुए कोच हरेंद्र सिंह ने कहा है कि दबाव के आगे घुटने नहीं टेकने और एक ईकाई के रूप में खेलने की कला मेजबान को पोडियम तक ले जायेगी।