![गुजरात में तोगड़िया के भतीजे की हत्या पर लालू बोले, यहां कौन सा राज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d42f20bebb88aa7828451b63489927d0.jpg)
गुजरात में तोगड़िया के भतीजे की हत्या पर लालू बोले, यहां कौन सा राज
सूरत में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के भतीजे भरत तोगड़िया समेत 3 लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फौरन भाग निकले।