![एशियाई शतरंज में भक्ति की बढ़त कायम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5ffee6e0e963f292520dc7facc154db4.jpg)
एशियाई शतरंज में भक्ति की बढ़त कायम
महिला ग्रैंड मास्टर भक्ति कुलकर्णी ने ताशकंद, उज्बेकिस्तान में चल रही एशियाई महाद्वीपीय महिला शतरंज चैम्पियनशिप के छठे दौर में उज्बेकिस्तान की गुलरूख बेगिम तोखीरजोनोवा के खिलाफ ड्रॉ खेलकर अपनी एकल बढ़त कायम रखी है।