![निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर, सेंसेक्स भी 104 अंक चढ़ा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5360e73fa16805e3a88a0b958b183665.jpg)
निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर, सेंसेक्स भी 104 अंक चढ़ा
वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों की लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी सोमवार को तीसरे दिन भी तेजी जारी रही। एनएसई का निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर 8711.35 अंक और बीएसई 104 अंक चढ़कर 28,182.57 अंक पर बंद हुआ।