फ्रांस देगा 24,000 लोगों को शरण, जर्मनी भी आगे आया
तुर्की तट पर मृत मिले आयलान कुर्दी नाम के सीरियाई बच्चे की तस्वीरों ने शरणार्थियों के प्रति यूरोप के नजरिये को बदल डाला है। जर्मनी, ऑस्ट्रिया और ब्रिटेन जैसे देश अब अपने दरवाजे शरणार्थियों के लिए खोलने में उदारता दिखा रहे हैं। जर्मनी में शरणार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है।