बजट सत्र को बेहद सफल करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि संसद में सत्ता पक्ष कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में सफल रहा, साथ ही राज्य में हुए चुनाव में भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा।
राजनीतिक दृष्टि से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा शानदार जीत का इतिहास रचने जा रही है और साथ ही उत्तराखंड में भी उसकी सरकार बनना तय हो गया है। उधर पंजाब में सत्ता विरोधी लहर पर सवार होकर कांग्रेस प्रदेश में वापसी करती दिख रही है जबकि गोवा और मणिपुर में दोनों बड़े दलों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर यानी वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र को इस बार दिवाली पर तीन नायाब तोहफे मिले हैं। उनमें से एक एंड-टीवी रियलिटी शो, दि वायस किड्स की विजेता निष्ठा शर्मा का गृहनगर पहुंचने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत सैकड़ों की संख्या में सुलतानपुर वासियों ने भव्य स्वागत किया। बता दें के हाल ही जिले में जन्मे और मुंबई में रह रहे गीतकार मनोज मुंतशिर को यशभारती और जिले के मशहूर फिजीशियन डॉ. राजीव श्रीवास्तव को राजधानी दिल्लीमें बेस्ट फिजीशियन ऑफ उत्तर प्रदेश से सम्मानित किया गया।