![मैदान के बिना मेडल की बेताबी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cc6a830b9fdd5093e28c0bd7f387e041.jpg)
मैदान के बिना मेडल की बेताबी
ओलंपिक में स्वर्ण, रजत, कांस्य मेडल लाने के लिए खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक ही नहीं हर भारतीय बेताबी से उम्मीद लगाता है। रजत-कांस्य मिलने वाले खिलाड़ियों को सिर-आंखों पर बिठाए सब गौरवान्वित एवं हर्षित हैं। ऐसा भी नहीं है कि ओलंपिक, एशियाड या कॉमनवेल्थ गेम्स में पूरी तैयारी और ऊर्जा से मैदान में अपनी योग्यता प्रदर्शित करने वालों का योगदान कम है।