![मुलायम नरम होकर बोले, गठबंधन के लिए करूंगा प्रचार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b85a5c324fc3f3f71f66aa4055384c1d.jpg)
मुलायम नरम होकर बोले, गठबंधन के लिए करूंगा प्रचार
यूपी चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव का ताजा बयान बेटे अखिलेश यादव के साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी बड़ा मददगार हो सकता है। पहले सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर नाराजगी जाहिर कर चुके नेताजी अब नरम पड़ते हुए गठबंधन के लिए प्रचार पर हामी कर दी है।