![माहिष्मती का इंतजार सफल हुआ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/82574fca090bcff358508de833380ba8.jpg)
माहिष्मती का इंतजार सफल हुआ
माहिष्मती ने 25 साल महेन्द्र बाहुबली का इंतजार किया। भल्लाल देव के अत्याचार, राजमाता शिवगामी देवी की हत्या का बदला लेने के लिए माहिष्मती चुपचाप खड़े रही। इंतजार तो दर्शकों ने भी कम नहीं किया, आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। माहिष्मती और दर्शकों का यह इंतजार सफल रहा।