![झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए फर्जी सरेंडर का मामला सही पाया गया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/26edaf26abac2da54c332e93aa023473.jpg)
झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए फर्जी सरेंडर का मामला सही पाया गया
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एचएल दत्तू ने कहा कि झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए बेरोजगार युवाओं के उग्रवाद के नाम पर फर्जी सरेंडर का मामला प्रारंभिक जांच में सही पाया गया है। इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद आयोग ने अपना जांच दल भेजा था। दल ने फर्जी सरेंडर के आरोप को सही पाया।