![पाकिस्तान के सबसे अमीर नेताओं में नवाज शरीफ भी शामिल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9d5ab21b1283e9f82db0553343bb4d7c.jpg)
पाकिस्तान के सबसे अमीर नेताओं में नवाज शरीफ भी शामिल
पनामा पेपर्स लीक विवाद के बीच पाकिस्तान के वजीरे आजम नवाज शरीफ दो अरब रूपये की निजी संपत्ति के साथ देश के सबसे अधिक दौलतमंद नेता के तौर पर उभरे हैं। गौरतलब है कि महज चार साल में उनकी संपत्ति में करीब एक अरब रूपये का इजाफा हुआ है।