सिमी सरगना नागौरी समेत 11 को उम्र कैद
मध्य प्रदेश में इंदौर की अदालत ने आज को प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के सरगना सफदर हुसैन नागौरी समेत 11 आरोपियों को देशद्रोह के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। नागोरी पर 2008 में विभिन्न शहरों में हुए एक के बाद एक धमाकों का मास्टरमाइंड होने का आरोप था। 26 जुलाई, 2008 को किए गए धमाकों में 57 लोगों की जान गई थी।