![सिर्फ दावों से नहीं होता विकास](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ff60fa10042768d4dd5803dde3421125.jpg)
सिर्फ दावों से नहीं होता विकास
विकास के वादे के साथ सत्ता में आई नई सरकार ने सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों और विधानों पर निर्दयता से धावा बोल दिया है। अक्तूबरए 2014 में यह अफवाह उड़ाई गई कि कुछ जिलों में मनरेगा योजना बंद कर दी जाएगीए हालांकि प्रस्तावित बदलावों को लागू नहीं किया गया। मनरेगा के लिए वित्त की कमी करके और मजदूरी के भुगतान में देरी करके इसको धीरे.धीरे खत्म करने की स्थिति पैदा की जा रही है।