![J&K: सेना की मुठभेड़ में मारा गया बुरहान वानी के बाद बना शीर्ष कमांडर सबजार भट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ef4ad8af32e558a362f9402ba268b396.jpg)
J&K: सेना की मुठभेड़ में मारा गया बुरहान वानी के बाद बना शीर्ष कमांडर सबजार भट
जम्मू-कश्मीर के त्राल में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कमांडर बनाया गया आतंकी सबजार भट सेना के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। आतंकी सबजार के अलावा एक अन्य आतंकी भी एस मुठभेड़ में ढेर हो गया। इसके अलावा आज तड़के रामपुर में भी हुए एक अन्य मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर हो गए हैं। दोनों ही जगह हुई मुठभेड़ की इन घटनाओं में कुल 8 आतंकी मारे गए हैं।