इलाहाबाद में आज मोदी देंगे भाजपा को यूपी जीतने का मंत्र
इलाहाबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का सोमवार को दूसरा दिन है। पहले दिन मिशन यूपी का शंखनाद किया गया। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने का मंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे। मिशन यूपी को पूरा करने के लिए भाजपा ने पूरे राज्य में चार सर्वे कराने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक इस सर्वे के नतीजों के आधार पर ही पार्टी उम्मीदवारों को टिकट और मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा।