ममता विमान में कम ईंधन का मामला : छह पायलटों को सेवा से हटाया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर जा रही इंडिगो विमान सेवा के दो पायलटों और पिछले सप्ताह कोलकाता में विमान के आकाश में रहने के दौरान उसमें कम ईंधन की खबर देने वाले एयर इंडिया एवं स्पाइस जेट के चार अन्य पायलटों को सेवा से हटा दिया गया है। विमान नियामक डीजीसीए मामले की जांच कर रही है।