फिल्म निर्देशक पहलाज निहलानी ने जब से सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष पद संभाला है तब से वह और सेंसर बोर्ड विवादों में हैं। इस दफा खबर है कि सेंसर बोर्ड ने निर्णय लिया है कि आपत्तिजनक और गाली गलौज वाले 28 शब्दों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर तैयार विवादास्पद सूची पर अमल से पहले विभिन्न वर्गों से विचार-विमर्श किया जाएगा।
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने के मुद्दे एक मंच पर जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों सहित अण्णा हजारे का समर्थन करते नजर आए तो दूसरे मंच यानी अण्णा के मंच पर आम आदमी पार्टी के सदस्यों और अण्णा समर्थकों के बीच विवाद हो गया। अण्णा समर्थक काफी गुस्से में नजर आए। अरविंद केजरीवाल ने अण्णा के मंच के दूसरी ओर लगे जनआंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम) के मंच पर अण्णा को समर्थन देने की घोषणा की।
पंजाबी फिल्म द ब्लड स्ट्रीट को सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र न मिलने के कारण यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पा रही है। इससे पहले कौम दे हीरे भी ऐसी स्थिति झेल चुकी है। ज्यादा तर पंजाबी फिल्मों की पृष्ठभूमि 84 के दंगे या उसके बाद की स्थितियों पर ही बन रही हैं।
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की हार क्या हुई पार्टी नेताओं के आपसी झगड़े सामने आने लगे। इसकी शुरूआत हरियाणा से हुई जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ प्रदेश के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने मोर्चा खोल दिया है।
लोहड़ी के बाद पंजाब-हरियाणा के मौसम में बदलाव आम बात है लेकिन बीती रात इन राज्यों के कई इलाकों में हुई बारिश से सर्दी ठहर गई है जबकि क्षेत्र में न्यूनतम तापमान, सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है।
छावनी परिषद के चुनावों में इन दोनों जगहों पर भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। बनारस और लखनऊ में भाजपा ने क्रमश: आठ और सात सीटों पर चुनाव लड़ा मगर इसे एक भी सीट नहीं मिली।