!['आप' की जीत से बदली देश की सियासत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/862e426ccc7d4dee004770309e97c14d.jpg)
'आप' की जीत से बदली देश की सियासत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का तात्कालिक असर तो यही होगा कि मोदी और अमित शाह की लगातार जीत से पस्त पड़े गैर कांग्रेसी विपक्ष में जान पड़ सकती है। यह इसी वर्ष बिहार में होने वाले चुनावों में नजर आ सकता है।