सीरिया में दरगाह के बाहर बम विस्फोटों में 20 मरे
										    सीरिया की राजधानी दमिश्क के नजदीक एक शिया दरगाह के बाहर आज हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 20 व्यक्तियों की मौत हो गई। सरकारी सना संवाद समिति ने बताया कि दरगाह सयदा जैनब के प्रवेशद्वार पर दो आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया जिसमें से एक कार में था।