इराक की राजधानी से उत्तर में स्थित एक सरकारी प्राकृतिक गैस संयंत्र पर आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए। इस आशय की जानकारी इराकी अधिकारियों ने दी।
काबुल के मध्य में आज तालिबान आतंकियों ने आत्मघाती विस्फोट किया जिसके चपेट में आकर 28 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी भी हुई है।
भूकंप से थर्राए इक्वाडोर में बचाव कर्मी और अपनों के खोने से हताश परिवार मलबे में दबे लोगों को तलाश कर रहे हैं। दो दिन पहले आए इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 413 लोगों की जान जा चुकी है।
इक्वाडोर में आज आये 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप में कम से कम 77 लोगों की मौत हो गई। शक्तिशाली भूकंप से कई इमारतें नष्ट हो गईं और भयभीत लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। इक्वाडोर के उप राष्टपति ने बताया कि प्रशांत क्षेत्र के तटीय हिस्से में 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आने से कम से कम 77 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।
जापान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार की रात आए जबर्दस्त भूकंप से नौ लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। भूकंप के कारण अनेक मकान ध्वस्त हो गए और कई जगहों पर आग लग गई। राहतकर्मी मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका के चलते रातभर राहत एवं बचाव कार्य में लगे रहे। अधिकारियों ने आज बताया कि दहशत के चलते हजारों लोगों के अपने घरों को छोड़कर जाने की खबरें हैं।
परवूर स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में एक उत्सव के दौरान आज तड़के तीन बजे हुए विस्फोट में कम से कम 83 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए। मंदिर में उत्सव के चलते आधी रात से ही परिसर में आतिशबाजी की जा रही थी और सैकड़ों लोग इसे देखने के लिए एकत्र हुए थे।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के एक भीड़-भाड़ वाले पार्क में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया जिसमें बच्चों समेत कम से कम 53 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
अमेरिका के कंसास शहर में एक बंदूकधारी ने घास काटने की मशीनें बनाने वाली एक फैक्टी में गोलीबारी कर दी जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हार्वे काउंटी शेरिफ टी वाल्टन ने बताया कि मृतकों की संख्या बढकर सात पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि बंदूकधारी भी मृतकों में शामिल है। वह एक्सेल इंडस्ट्रीज में काम करता था।
दक्षिणी ताइवान में शनिवार तड़के आए 6.4 तीव्रता के भीषण भूकंप से सात लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों लोग घायल हो गए। झटकों की वजह से एक उंचे आवासीय परिसर के ढह जाने के कारण उसके मलबे में दबने से सात लोगों की मौत हो गई। राहत व बचाव दल के लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
जम्मू कश्मीर में पिछले तीन साल में हताहत होने वाले सुरक्षा बलों की संख्या में गिरवाट आई है। 2015 में उग्रवाद रोधी अभियानों में 41 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं जबकि 2014 में यह आंकड़ा 51 था।