![10 रुपये के ईनाम के अलावा क्या हैं भीम-आधार प्लेटफॉर्म की खूबियां?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3d561488464ee607aaf0ef190b5fa9f1.jpg)
10 रुपये के ईनाम के अलावा क्या हैं भीम-आधार प्लेटफॉर्म की खूबियां?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर जयंती के मौके पर डिजिटल लेनदेन को सुगम बनाने के लिए भीम-आधार डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। यह पेमेंट सिस्टम खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जिनके पास डेबिट कार्ड, ई-वॉलेट और मोबाइल फोन नहीं है। इसे सफल बनाने के लिए एक रेफरल योजना भी शुरू की गई है। इसके तहत हर नए व्यक्ति को भीम एप से जोड़ने पर 10 रुपये का ईनाम दिया जाएगा।