![एटीएम सही करो नहीं तो होगी कार्रवाई, आरबीआई की बैंकों को चेतावनी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/199593d0af0eac6a2dea13bcff3ca922.jpg)
एटीएम सही करो नहीं तो होगी कार्रवाई, आरबीआई की बैंकों को चेतावनी
रिजर्व बैंक ने देश में एक तिहाई से ज्यादा एटीएम के काम नहीं करने पर चिंता जताई है। केन्द्रीय बैंक ने कड़े शब्दों में बैंकों से कहा है कि अगर वह अपने एटीएम जल्द से जल्द नहीं सुधारे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। बैंकों को इस संबंध में नियमों का पूरा पालन करना चाहिए।