![गुहा की चिट्ठी से क्रिकेट जगत में हड़कंप, धोनी, गावस्कर, गांगुली, और कोहली पर लगाए गंभीर आरोप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bd44a2284d70515838882482e0582ba1.jpg)
गुहा की चिट्ठी से क्रिकेट जगत में हड़कंप, धोनी, गावस्कर, गांगुली, और कोहली पर लगाए गंभीर आरोप
बीसीसीआई की प्रशासक समिति से इस्तीफा देने के बाद रामचंद्र गुहा ने बीसीसीआई पर बड़ा बयान दिया है। गुहा ने कहा अगर बीसीसीआई लगातार बढ़ रहे सुपरस्टार कल्चर को खत्म नहीं करता है, तो आने वाले समय में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। साथ ही उन्होंने धोनी, गावस्कर, गांगुली और कोहली पर गंभीर आरोप लगाए हैं।