![मध्य प्रदेश: पत्थरबाजी की परंपरा निभाने के दौरान 259 लोग घायल, प्रशासन पर भी फूटा लोगों का गुस्सा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/79ef7cf749e259b4dec459f6c6e9a46c.jpg)
मध्य प्रदेश: पत्थरबाजी की परंपरा निभाने के दौरान 259 लोग घायल, प्रशासन पर भी फूटा लोगों का गुस्सा
मध्य प्रदेश में अपने प्यार के लिए जान देने वाले प्रेमी युगल की याद में मंगलवार को पत्थरबाजी की परंपरा निभाई गई, जिसमें 259 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।