![बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड स्तर पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/32115fd41815d73a9c7231d9edcb9c36.jpg)
बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड स्तर पर
बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) गुरुवार को 107 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार में एक समय बंबई शेयर बाजार की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण1,07,00,756 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।