दो साल पहले फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रख चुकीं मशहूर अभिनेत्री और टीवी प्रस्तोता मंदिरा बेदी ने इस बार अपने ही शहर दिल्ली में सर्दियों के लिए साड़ियों का अपना पहला संग्रह पेश किया है।
चर्चित धारावाहिक संजीवनी में डॉ. उमेश जोशी यानी ओमी का किरदार निभाने वाले संजीत बेदी बेदी का कल रात निधन हो गया। ओमी के किरदार से वह घर-घर में अपनी पहचान बना चुके थे।