अनीस बज्मी को कनफ्यूजन से बड़ा प्यार है। उनकी नई फिल्म मुबारकां का आधार भी यही है। फिल्म के पात्र शुरुआत में कुछ नहीं बोलते लेकिन आखरी के दस मिनट में सभी को कॉन्फिडेंस आ जाता है और सब कुछ ठीक हो जाता है।
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को साथ काम किए पांच साल बीत गए। लेकिन इश्कजादे का भूत अब भी दर्शकों के सिर से नहीं उतरा है।अब दोनों संदीप और पिंकी फरार से दोबारा स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म को दिबाकर बैनर्जी निर्देशित करेंगे।