![मोदी को चेतावनी दी, भारत कभी पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं लड़ सकता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b10fc3a0893cc389835ffe48f759a947.jpg)
मोदी को चेतावनी दी, भारत कभी पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं लड़ सकता
पाकिस्तान की सीमा से सटे दीनानगर के गांव कुंडे केसल और पठानकोट के गांव बमियाल में दो गुब्बारे मिलने से सनसनी फैल गई। इन गुब्बारों के साथ एक संदेश भी मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी गई है कि भारत कभी पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं लड़ सकता।