![ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कैथोलिक पादरी पर चाकू से हमला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a4873e179a5a2b3cfc50415b327634b7.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कैथोलिक पादरी पर चाकू से हमला
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी मेलबर्न के एक चर्च में भारतीय समुदाय के एक कैथोलिक पादरी के गले पर चाकू से हमला किया गया। हमलावर ने कहा कि भारतीय होने के कारण वह प्रार्थना करवाने के लिए अयोग्य है। इसे नस्लीय हमला माना जा रहा है।