![एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में भी श्रीजेश को भारतीय हाकी टीम की कमान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6016fb199e02e091071eaf37c361be7f.jpg)
एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में भी श्रीजेश को भारतीय हाकी टीम की कमान
गोलकीपर पीआर श्रीजेश मलेशिया के कुआंटन में 20 से 30 अक्तूबर तक होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में भारत की 18 सदस्यीय पुरूष हाकी टीम के कप्तान होंगे। हाकी इंडिया के चयनकर्ताओं ने 24 बरस के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को एसवी सुनील की जगह उपकप्तान बनाया है।