बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 75 मिनट तक बातचीत चली। अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी ठाकरे के आवास मातोश्री पहुंचे थे और तीनों ने बंद कमरे में बैठक की।
बाल ठाकरे की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सहयोगी शिवसेना ने कहा कि दिवंगत नेता ठाकरे ने कभी भी 56 ईंच का सीना नहीं दिखाया लेकिन देश के दुश्मन उनके नाम से ही डरते थे और वह नरेन्द्र मोदी के साथ उस वक्त खड़े थे जब गोधरा दंगे के बाद भाजपा उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहती थी।