![अंडर 19 के पूर्व कप्तान की चोट लगने से मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/23e0a9f079d27386d4508a80520333c7.jpg)
अंडर 19 के पूर्व कप्तान की चोट लगने से मौत
पिछले साल नवंबर में फिलिप ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट मैदान पर एक और क्रिकेटर मैदान पर लगी चोट का शिकार हो गया। इस दुखद हादसे में बंगाल के एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज अंकित केशरी ने 17 अप्रैल को बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर एक दिवसीय नाक आउट मैच में लगी चोट के कारण आज दम तोड़ दिया।