![नौकरी की तलाश करने वालों के बुरे दिन, नया साल होगा चुनौतीपूर्ण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8625bb9ea216cc650ba5a39132f1d13c.jpg)
नौकरी की तलाश करने वालों के बुरे दिन, नया साल होगा चुनौतीपूर्ण
वैश्विक स्तर पर दिक्कतों तथा घरेलू मोर्चे पर नकदी की कमी की वजह से कर्मचारियों या नौकरी तलाश कर रहे लोगों के लिए नया साल चुनौतीपूर्ण रहेगा। कर्मचारी पहले से ही देखो और इंतजार करो की नीति अपना रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वेतनवृद्धि में भी कमजोर रुख दिख रहा है।