![यूपी में सामने आई भाजपा सांसद और बजरंग दल के लोगों की गुंडागर्दी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f159a37226e0062262ad0c8fa2d2c2ea.jpg)
यूपी में सामने आई भाजपा सांसद और बजरंग दल के लोगों की गुंडागर्दी
उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता और हिंदूवादी संगठनों की गुंडागर्दी के दो मामले सामने आए हैं। एक मामले में बजरंग दल के लोगों पर दो युवकों की सरेआम पिटाई का आरोप है, जबकि दूसरा मामला भाजपा के सांसद से जुड़ा हुआ है। सासंद पर आरोप है कि उन्होंने एक शख्स के साथ मारपीट की है।