![आस्ट्रेलिया ने वीजा कार्यक्रम समाप्त किया, भारतीय होंगे बेरोजगार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f787b0ef9be85dd4df1fa2bcd5904471.jpg)
आस्ट्रेलिया ने वीजा कार्यक्रम समाप्त किया, भारतीय होंगे बेरोजगार
बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिये 95,000 से अधिक अस्थायी विदेशी कर्मचारियों द्वारा उपयोग किये जा रहे वीजा कार्यक्रम को आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को समाप्त कर दिया। इन कर्मचारियों में ज्यादातर भारतीय हैं।