![फिल्मों को लैंगिक नजरिए से देखे जाने की जरूरत : राहुल बोस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/03e1a0c90d26e24407120491c5e66d8d.jpg)
फिल्मों को लैंगिक नजरिए से देखे जाने की जरूरत : राहुल बोस
अभिनेता-निर्देशक राहुल बोस का मानना है कि लोगों को लैंगिक नजरिए से फिल्में देखने की जरूरत है और यह विश्लेषण भी करना चाहिए कि बड़े पर्दे पर आ रही कहानियों में क्या पुरूषों और महिलाओं को समान महत्व दिया जाता है।