![रणजी ट्राफी : गुजरात के गोहेल ने 117 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/820e8a5a323890cf25628e546222ceeb.jpg)
रणजी ट्राफी : गुजरात के गोहेल ने 117 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा
सलामी बल्लेबाज समित गोहेल के नाबाद 359 रन की रिकार्ड पारी के कारण नीरस ड्रा के बावजूद क्रिकेट प्रेमियों के लिये दिलचस्पी का केंद्र बने रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल मैच में मंगलवार को जयपुर में गुजरात ने ओडि़शा पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनायी। गुजरात सेमीफाइनल में झारखंड से भिड़ेगा जबकि एक अन्य सेमीफाइनल मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा।