![पाकिस्तान का फिर कश्मीर राग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4fbdf1471aa70709ad4b82af61152be3.jpg)
पाकिस्तान का फिर कश्मीर राग
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण से एक दिन पहले पाकिस्तान ने फिर कश्मीर का राग गाया है। उसने भारत पर संघर्षविराम का उल्लंघन करने, जम्मू-कश्मीर में दिखावटी चुनाव कराने का आरोप लगाया, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता रद्द होने की जिम्मेदारी भी भारत पर डाली।