चंडीगढ़ में एक आईएएस की बेटी के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त को पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा। जिसके बाद पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी थी। आरोपी के पिता द्वारा बयान दिए जाने के बाद विकास बराला और उसके दोस्त थाने पहुंचे, जहां से उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चार निजी एयरलाइंस के 34 पायलट्स के व्हाट्सएप ग्रुप पर डीजीसीए अफसरों से गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है,साथ ही एयरलाइंस ने सभी पायलट की मानसिक जांच कराने के लिए भी कहा है।