अब छह और एयरपोर्ट्स पर पहली जून से हैंडबैग की टैगिंग नहीं होगी। यह नियम केवल घरेलू उड़ानों के यात्रियों पर लागू होगा। इंटर नेशनल उड़ानों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इससे पहले छह घरेलू एयरपोर्ट पर टैगिंग पहले ही हटाई जा चुकी है।
अगले कुछ महीनों में केंद्र सरकार हवा में उड़ने वाले यात्रियों यानी हवाई जहाज में ईमेल और व्हॉट्स ऐप देखने की आजादी देना शुरू करने वाली है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल के अगस्त अंत तक हवाई जहाज में इन फ्लाइट इंटरनेट सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।