![भारत की निगाहें बड़ी जीत पर, इंग्लैंड सम्मान बचाने उतरेगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a1a3ef7de64d2ad13fcf420f50055234.jpg)
भारत की निगाहें बड़ी जीत पर, इंग्लैंड सम्मान बचाने उतरेगा
भारतीय टीम कल से इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में फतह हासिल कर अपनी सबसे बड़ी रिकार्ड जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। यह मैच भारतीयों को अपनी जीतने की लय के रिकार्ड को 18 मैच तक बढ़ाने का मौका भी देगा।