![आयकर रिटर्न फार्म में मिल सकती हैं कई रियायतें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f30e20b15b0ea93a5d5d065e0bad8e6c.jpg)
आयकर रिटर्न फार्म में मिल सकती हैं कई रियायतें
वित्त मंत्री संशोधित आयकर रिटर्न (आईटीआर) फॉर्म में संभवतः कंपनी प्रायोजित विदेश दौरे के जिक्र वाले खाने को हटा सकते हैं लेकिन विदेश बैंक में खाते का कॉलम यथावत रख सकते हैं। संशोधित आईटीआर फॉर्म इसी महीने के अंत तक पेश कर दिया जाएगा।