![कीर्ति आजाद ने जेटली को अक्षम बताया, मांगा इस्तीफा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b44e87d8d238cfb4fa0a6bd3b5896c83.jpg)
कीर्ति आजाद ने जेटली को अक्षम बताया, मांगा इस्तीफा
पूर्व भारतीय किक्रेटर और सांसद कीर्ति झा आजाद ने नोटबंदी को लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली पर प्रहार करते हुए आज आरोप लगाया कि उनकी अक्षमता के कारण केंद्र सरकार की किरकिरी हो रही है, ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।