![इस्तांबुल : सैंटा क्लॉज बन नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी की, 39 की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/15ab3e88a267c0b4f4dff024be97f5ce.jpg)
इस्तांबुल : सैंटा क्लॉज बन नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी की, 39 की मौत
तुर्की का प्रमुख शहर इस्तांबुल में सैंटा क्लॉज के वेष धरे बंदूकधारियों ने नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हुए हैं।