![आधा न्याय मिला और वो भी चौदह साल में, ऊपरी अदालत जाऊंगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f30b99a9140fe80107e6114b9089581c.jpg)
आधा न्याय मिला और वो भी चौदह साल में, ऊपरी अदालत जाऊंगी
गुजरात दंगों के गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड मामले में विशेष अदालत के फैसले पर दंगों की पीड़िता जाकिया जाफरी आहत हैं। उन्होंने इस पर गहरा असंतोष जाहिर किया है। जाफरी ने कहा कि अदालत का फैसला एक तरह से आधा न्याय है। जिसेे मिलने में 14 साल लग गए।