![‘अब क्या’ सोचने का वक्त](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/36d7445dff88a80e8cb5a39e262de06a.jpg)
‘अब क्या’ सोचने का वक्त
श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर फाउंडेशन के संवाद श्रृंखला 2 में समसामयिक घटना पुरस्कार वापसी और उसके विरोध पर ‘अब क्या’ विषय पर संवाद का आयोजन किया गया। पुरस्कार वापसी का समर्थन और विरोध कर रहे दोनों ही पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी।