 
 
                                    सोलर विमान की रिकॉर्ड पांच दिन की यात्रा पूरी
										    जापान से चला सौर ऊर्जा से संचालित विमान पांच दिन तक प्रशांत महासागर की रिकॉर्ड यात्रा करते हुए शुक्रवार को हवाई में उतरा। विमान चालक आंद्रे बोर्शबर्ग और उनका एक सीट वाला विमान होनोलुलु के पास एक छोटे से हवाई अड्डे कलेलो पर उतरा।										
                                                                                
                                     
                                                 
			 
                     
                    