![आरसीबी खिताब की दौड़ से बाहर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d727748ea864489df846e7be83d6c376.jpg)
आरसीबी खिताब की दौड़ से बाहर
आईपीएल में करो या मरो के मैच में आरसीबी की एक और हार ने अब उसे आईपीएल का खिताब जीतने की दौड़ से बाहर कर दिया है। शनिवार को विराट कोहली की टीम को पुणे ने 61 रनों से हराकर प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। टूर्नामेंट में आगे के मैच उसके लिए बस एक औपचारिकता मात्र है।