![टी-20 में बिना विकेट खोए केकेआर ने हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/eac95b5fba163e8343cd12ae30c51c61.jpg)
टी-20 में बिना विकेट खोए केकेआर ने हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य
आईपीएल के तीसरे मैच में ही फटाफट क्रिकेट ने रोमांच से क्रिकेट प्रेमियों को सराबोर कर दिया। सिने स्टार की शाहरुख खान की केकेआर ने गुजरात लायंस को 10 विकेट से पटखनी देकर अपना आगाज जोरदार ढंग से किया।